ठूठीबारी। नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में तस्करी कर भेजने के लिए रखा हुआ 98 बोरा मक्का नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों ने पकड़ा है। नेपाल नवलपरासी जिले के बेलासपुर 26 नंबर सशस्त्र पुलिस की संयुक्त टीम बॉर्डर एरिया में गश्त कर रही थी।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की भारी मात्रा में मक्का की बोरियां बॉर्डर के पास एक घर में छिपाकर रखी गई हैं। टीम ने घेराबंदी कर मकान की तलाशी ली तो बोरे में रखा 98 बोरा मक्का (2940 किलो) बरामद हुआ।
सशस्त्र प्रहरी हरपुर नायब निरीक्षक एसआई माधव प्रसाद घिमिरे ने बताया कि बरामद 98 बोरी मक्का को कब्जे में लेकर महेशपुर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 2.94 लाख बताई जा रही है।