Maharajganj News : रात में बालू, दिन में गड्ढे! 6 महीने पहले बनी सड़क ओवरलोडेड ट्रकों से फिर तबाह

07 Jan 2026 09:49:15

परसामलिक।
नौतनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रतनपुर, टोला गंगापुर में पीडब्ल्यूडी की सड़क ओवरलोडेड ट्रकों के आने-जाने से फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि छह महीने पहले विभाग ने सड़क की मरम्मत कराई थी। ग्रामीणों ने मंगलवार को रोहिन नदी में अवैध खनन और टोला गंगापुर में ट्रकों का आवागमन रोकने की मांग की।

यह भी पढ़ें : पनियरा में बंदरों का खौफ! घरों में घुसकर हमला, कई लोग घायल

जानकारी के अनुसार, नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर रतनपुर के पास मिश्रवलिया से गंगापुर को जोड़ने वाली सड़क की लम्बाई लगभग 1,600 मीटर है। इसकी मरम्मत करीब छह माह पहले पीडब्ल्यूडी ने कराई थी। बताया जा रहा है कि विगत एक सप्ताह से रोहिन नदी से रात के अंधेरे में पीएनसी के ट्रक से भाठ बालू ओवरलोड कर जाई जा रही है। इससे सड़क जगह-जगह धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है।

सड़क की दुर्दशा से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से अवैध खनन व ओवरलोडेड गाड़ियों का आवागमन बंद करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बीडीसी बाबूलाल यादव, ग्रामीण नन्द किशोर यादव, सुरेश यादव, पंकज, राजू, विक्की, गोलू, गणेश, जितेन्द्र, विनोद, राम मूरत, संदीप कुमार, राज इत्यादि शामिल रहे।


Powered By Sangraha 9.0