Maharajganj News : अब नहीं चलेगा हेलमेट न लगाने का बहाना, बाइक खरीदने के साथ मिलेंगे दो हेलमेट फ्री

08 Jan 2026 09:55:36

महराजगंज। जिले में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। दोपहिया वाहन के साथ अब डीलर को हर बाइक के साथ दो हेलमेट निशुल्क देना होगा।

एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बुधवार दोपहिया वाहन बिक्री करने वाले डीलरों के साथ कार्यालय परिसर में बैठक की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन आयोजित इस बैठक में एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नए प्रावधान की जानकारी देते हुए अनुपालन पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें : खाना खाने के बाद बैठे थे अलाव तापने लेकिन अगले पल कुछ ऐसा हुआ कि तीन घरों में एक साथ पसर गया मातम

कहा कि बाइक पर हेलमेट लगाकर सिर्फ ड्राइव ही नहीं करना, बल्कि बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट लगाना है। 

प्रशासन का मानना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में सर में लगने वाली गंभीर चोटों से बचा जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।


Powered By Sangraha 9.0