महराजगंज। जिले में दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। दोपहिया वाहन के साथ अब डीलर को हर बाइक के साथ दो हेलमेट निशुल्क देना होगा।
एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने बुधवार दोपहिया वाहन बिक्री करने वाले डीलरों के साथ कार्यालय परिसर में बैठक की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन आयोजित इस बैठक में एआरटीओ ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नए प्रावधान की जानकारी देते हुए अनुपालन पर जोर दिया।
कहा कि बाइक पर हेलमेट लगाकर सिर्फ ड्राइव ही नहीं करना, बल्कि बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट लगाना है।
प्रशासन का मानना है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में सर में लगने वाली गंभीर चोटों से बचा जा सकेगा और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।