महराजगंज। जिले में डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) आईडी कार्ड बनाने पर विशेष जोर दिया है।
सीएमओ ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अब सीएचसी पर ओपीडी के दौरान प्रतिदिन कम से कम 20 और पीएचसी पर 15 आभा आईडी बनाई जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक अर्बन पीएचसी संचालित हैं। शासन के निर्देश पर सभी केंद्रों पर ओपीडी के दौरान आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया पहले से जारी है। अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण अब प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। प्रभारी सीएमओ डॉ. नवनाथ प्रसाद ने बताया कि आभा आईडी निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।