महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कृतपिपरा में मंगलवार को रात टीवी की चोरी की कोशिश उस समय नाकाम हो गयी जब गांववालों की सतर्कता ने चोर को रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी की पहचान गांव के ही विशाल के रूप में हुई है। सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि आरोपी विशाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चालान कर दिया गया।
घटना पांच जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे की है। मुन्नी देवी ने बताया कि आरोपी बरामदे में रखी टीवी को चुपके से उठाकर ले जा रहा था। खटपट की आवाज सुनकर मुन्नी देवी की नींद खुल गई और उन्होंने चोर को देखते ही शोर मचाया।
पास के घर में सो रहे उनके भतीजे आशुतोष भट्ट और पड़ोसी कृष्ण मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर आरोपी विशाल को टीवी सहित दबोच लिया। ग्रामीणों ने तुरंत आरोपी को थाने पहुंचाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।