महराजगंज शहर के बस अड्डे पर बसों के संचालन का समय तय होने के बावजूद लोगों को घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है। रोडवेज बसों के आने-जाने का समय निर्धारित किया गया है। फिर भी बस अड्डे पर बसों की लेटलतीफी यात्री परेशान रहे।
आज यूपी बोर्ड 2025 की कंपार्टमेंट परीक्षा मुख्यालय स्थित महराजगंज इंटर कॉलेज में होगी। शुक्रवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने केंद्र व्यवस्थापक डॉ. सुजीत चौधरी की मौजूदगी में सिटिंग प्लान का जायजा लिया।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाँव की विवाहिता को ससुराल वालों ने आपत्तिजनक हाल में प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ लिया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल को थाने ले गई।
इन दिनों मार्केट में ब्रांडेड नकली सामानों की भरमार है। बीते दिन जिंदल के स्टील पाइप में डुप्लीकेसी मिली थी। अब तेल में मिलती-जुलती कंपनी के नाम पर खेल किया जा रहा है। सिसवा कस्बे में एक कंपनी के अधिकारियों की छापामारी में इसका खुलासा हुआ तो खाद्य विभाग की टीम ने नमूना लेकर जांच के लिए भेजा।
महराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत धन उगाही के मामले में तैनात जेई अरविंद मेहरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। एसडीएम व प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र गौतम ने अरविंद मेहरा की सेवा समाप्त कर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी और राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक को भेज दी है।
जिले के बड़हरा रानी निवासी 21 वर्षीय नीरज सिंह की बुधवार सुबह रूधौली भावचक में बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। नीरज संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे, जो सुबह 8 बजे बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे।
जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक महिला प्रिंसिपल ने स्कूल मर्जर के नाम पर बच्चों के रोने का फेक वीडियो बनवाया। पहले तो ये सबको सच लगा, लेकिन जब इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि प्रिंसिपल ने ही बच्चों को रोने के लिए विवश किया था, ताकि स्कूल के कथित मर्जर का विरोध किया जा सके।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत निवासी एक युवती ने महुंअवा शुक्ल गांव निवासी शिवम नामक एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पहले दुष्कर्म करने, फिर मंदिर में दबाव बनाकर शादी के बाद मुकदमें में सुलह करवाकर घर से खदेड़ने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पनियरा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े एक छात्रा का अपहरण होने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र के एक स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रही छात्रा का जबरदस्ती मुंह बंदकर बाइक पर बिठा अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया है।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोदना के टोला नौडिहवा में एक घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जीवित अवस्था में कोबरा के 22 बच्चे उनके घर से बरामद हुए। यह दृश्य देखकर परिवार वाले डर गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गयी।
महात्मा बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज अड्डा बाजार परिसर में शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में कुल 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। लक्ष्मीपुर, नौतनवा, फरेंदा, बृजमनगंज और धानी ब्लॉक के जोड़ों ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला से 65,000 रुपये की ठगी और विरोध करने पर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोपी महिला व उसके परिवार पर धोखाधड़ी, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 14 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक प्रयाग में माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस सेवाओं को नानस्टाप चलाने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन विभाग संसाधनों में वृद्धि के जरिये रोड सेफ्टी का दायरा मजबूत करने जा रहा। शासन की तरफ से अनुमति मिलने के बाद एआरटीओ कार्यालय को इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
शादी का भरोसा देकर रिश्ते में रखने और बाद में धोखा देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। गोरखपुर की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि श्यामदेउरवा निवासी मंतोष पिछले तीन वर्षों से उसे रूम लेकर पति-पत्नी की तरह साथ में रखे हुए था।
सदर तहसील सभागार में शुक्रवार को पोखरियों की नीलामी को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कतरारी व घुघुली के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने की।
थाना क्षेत्र के कुरहवा खुर्द गांव के काली मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान नौतनवा पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय चालान कर दिया।
बिजली बिल राहत योजना के मद्देनजर बिजली विभाग की टीम ने दस हजार से ऊपर 61 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। विद्युत उपकेंद्र ठूठीबारी की ओर से शुक्रवार की दोपहर धरमौली गांव में 34 व ठूठीबारी में 27 बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काटे।
नगर पालिका परिषद महराजगंज नगर चौकी के पास पटरी दुकानदारों के लिए बनाए जा रहे वेडिंग जोन का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। वेडिंग जोन में कुल 13 दुकानों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
वायोजन विभाग की तरफ से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जनपद में रोजगार मेला तो मंडल मुख्यालयों पर रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिये बड़ी संख्या में नौकरी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यूपी के गोरखपुर जिले के गीडा इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-15 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ब्रान ऑयल प्लांट में शुक्रवार भोर तीन बजे भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और अब तक काबू में नहीं आ पाई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक रोड पर बुधवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। कोचिंग सेंटर के बाहर से 11वीं के छात्र का अपहरण लिया गया।
शहर में साइबर अपराधी आये दिन नए नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाते हैं। साइबर ठगों ने एक फिजिशियन डॉक्टर के बैंक खाते से ऑनलाइन मरीज बनकर करीब 2.48 लाख की ठगी कर ली।
चिकित्सा के क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। मोटापे से ग्रस्त उच्च जोखिम वाले मरीज में हंसली (क्लैविकल) के बाहरी हिस्से के फ्रैक्चर की सर्जरी बिना बेहोश किए ही किया जा सकेगा।
क्षेत्र के रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नवजात बच्ची की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
क्या गोरखपुर अब उद्योग जगत की नयी पहचान बनने जा रहा है? यूपी के गोरखपुर में गीडा की ओर से सेक्टर-13 में बनाई जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट अगले महीने तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
जनपद में जमीन दिलाने के नाम पर 23.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर बड़हलगंज कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तीन लाख रुपये के विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।
भारत-पाकिस्तान के संबंध खराब होने से खाने का असर खाने के स्वाद को प्रभावित कर रहा है। नवंबर में शुरू हो रहे सहालग के दौरान मेजबानों को खाने के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया नेतृत्व मिलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संगठन पर्व के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चार सेट में नामांकन दाखिल किया।
महाराष्ट्र के लातूर में गुरुवार की सुबह राजनीति जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने आज सुबह महाराष्ट्र के लातूर में अंतिम सांस ली।
कांग्रेस पार्टी ने संविधान और लोकतंत्र बचाने की मुहिम के तहत गुरुवार को लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित ललाइन पैसिया में जनसभा का आयोजन किया।
कांग्रेस कमेटी ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ नारे वाली महारैली में जनपद से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ता भेजने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत परतावल में मंगलवार को पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर सपा की समीक्षा बैठक हुई।
शासन द्वारा अनिवार्य की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के खिलाफ पंचायत सचिवों का विरोध अब खुले संघर्ष का रूप लेने लगा है। पंचायत सचिवों का सोमवार से क्रमिक रूप से सांकेतिक सत्याग्रह शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव में 40 मिनट रहेंगे।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति, पारदर्शिता और वर्तमान स्थिति से सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराना रहा।
कांग्रेस कमेटी ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में आ रही विसंगतियों को लेकर कार्यालय पर बैठक की। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रेषित किया।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में ऐसा माहौल बना जैसे वर्षों से आम लोगों के दबे दर्द बाहर आए गये हों। आम जनता से मिलकर मंत्री जी ने उनकी समस्याएं सुनीं।
आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है, जो कि भारत में भी दिखाई देगा। साथ ही, आज से पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो चुकी है यह बहुत ही दुर्लभ संयोग माना जा रहा है।
सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार के साथ-साथ सर्राफा कारोबारी भी मान चुके हैं कि अब 24 कैरेट सोने की बढ़ी कीमतें कम नहीं होने वाली। बीआईएस ने गत माह 9 कैरेट सोना को हॉल मार्क के दायरे में लाने की घोषणा कर दी।
मिठौरा कसबे की मशहूर मिठाई रामकटोरी ने अपनी अलग पहचान बना ली है। बीते एक दशक से इस मिठाई का स्वाद स्थानीय लोगों को तो भा ही रहा है, विदेशी भी इसके दीवाने हैं। सामान्य दिनों में भी इस मिठाई की औसत बिक्री 50 से 60 किलो प्रतिदिन होती है।
हौसला और सहयोग हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता, ऐसी ही एक मिसाल पेश की है निचलौल क्षेत्र के वाइव्रेंट विलेज ईटहिया की रंजीता ने। कभी आम गृहिणी रहीं रंजीता आज पंचमुखी स्वयं सहायता समूह की टीम लीडर के रूप में मंदिर में चढ़ाए फूलों से अगरबत्ती बनाकर न केवल खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।
इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गाँव से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के दो पति हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल एक महिला ने दो सगे भाईयों से शादी की हैं। लेकिन ऐसा कैसे। तो जानिए क्या कहता है रिवाज।
भारत के युवा अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद मंगलवार को मुस्कुराहट के साथ धरती पर लौट आए, लेकिन उनकी स्वदेश वापसी अभी करीब एक महीने दूर है।
Axiom-4 मिशन पूरा करके 18 दिन बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला साथियों के साथ धरती पर लौटेंगे। उनके माता-पिता ने भोलेनाथ से उनके सकुशल धरती पर उतरने की प्रार्थना की। कहा कि हम भव्य स्वागत के लिए तैयार हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल पर संवाद किया, जो इन दिनों नासा के एक्सिओम 4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की यात्रा पर हैं।
कल अहमदाबाद में हुए भयानक प्लेन क्रैश हादसे में जहाँ किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी, वहां रमेश विश्वास कुमार का जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं।
अच्छे आचरण पर रिहा हुए अमरमणि त्रिपाठी: क्या 'बाहुबली' की छवि से निकल पाएंगे?
हिंदी सिनेमा के इतिहास में शायद ही कोई फिल्म होगी जिसने 'शोले' जैसी लोकप्रियता हासिल की हो। यह सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक गोल्डन समय है।
वायरल हो रही धर्मेंद्र के निधन के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था। लेकिन धर्मेंद्र को ईशा देओल ने पूरी तरह स्वस्थ बताया है और कहा है कि वो ठीक हैं और रिकवरी कर रहे हैं।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान बेहद खूबसूरत तरीके से सोशल मीडिया के जरिए किया है। विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर ज्वाइंट पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ लाइफ की इस सबसे बड़ी गुड न्यूज़ शेयर किया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म Jolly LLB 3 का प्रमोशन करने के लिए The Great Indian Kapil Show के सेट पर शिरकत की। इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा ने 'हेरा फेरी' के फेमस कैरेक्टर बाबूराव का लुक अपनाया और यही लुक शो के लिए परेशानी का सबब बन गया।
'बिग बॉस' के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। शो के मेकर्स ने 31 जुलाई को इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें होस्ट सलमान खान नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस बार शो का थीम है- 'घरवालों की सरकार', जो इसे पहले से बिल्कुल अलग बना रहा है।
फेमस OTT प्राइम पर 12 जून 2025 से शुरू हुआ रियलिटी शो 'The Traitors India' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। शो को होस्ट कर रहे हैं करण जौहर और इसमें 20 सेलेब्रिटीज की दमदार एंट्री ने दर्शकों को बांधकर रखा है।
पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Bollywood News : एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है। तनिष्ठा चटर्जी को ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट किया गया है। इससे भी ज्यादा दुख की बात ये हैं कि उन्हें स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंस